देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। शासन ने पीसीएस अधिकारियों के बंपर ट्रांसफर किए है। जिसकी सूची जारी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार शासन ने देर रात 23 पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर किए है। ये भी पढेंः उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग सभी अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। जिससे रुड़की नगर निगम को लंबे समय बाद नगर आयुक्त मिला है। आइए जानते है किसे कौन सी जिम्मेदारी दी गई है। ये भी पढेंः उत्तराखंड पुलिस विभाग में हुए बंपर तबादले, देखें किस अधिकारी को मिली कौनसी जिम्मेदारी
देखें किसे भेजा गया किधर
- एडीएम पिथौरागढ़ शिवकुमार बरनवाल को सचिव बाल आयोग
- सचिव सूचना आयोग अरविंद पांडे को एडीएम टिहरी
- एडीएम टिहरी केके मिश्रा को एडीएम वित्त एवं राजस्व देहरादून
- एडीएम प्रशासन हरिद्वार प्यारेलाल शाह को एडीएम उत्तरकाशी
- रोडवेज के जीएम अनिल गर्ब्याल को एडीएम पौड़ी
- रजा अब्बास को बाध्य प्रतीक्षा से सचिव सूचना आयोग
- डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार युक्ता मिश्र को उपसचिव सूचना आयोग
- डिप्टी कलेक्टर सौरभ असवाल को चंपावत से हरिद्वार
- गोपाल सिंह चौहान को हरिद्वार से उत्तरकाशी
- कुशम चौहान को हरिद्वार से पौड़ी
- जितेंद्र कुमार को अब केवल डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार
- डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर राकेश को नगर निगम रुड़की में नगर आयुक्त
- डिप्टी कलेक्टर शालिनी नेगी को देहरादून से टिहरी
- अपर निदेशक सेवायोजन निदेशालय ऋचा सिंह को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल
- डिप्टी कलेक्टर टिहरी सोनिया पंत अब रोडवेज में जीएम प्रशासन होंगी।