दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी मिलने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। आज एक बार फिर दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डीपीएस और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल मैनेजमेंट को बम की धमकी मिली है। सुबह-सुबह मिली धमकियों से स्कूल प्रशासन सकते में आ गया। क्योंकि बच्चे स्कूल पहुंचने लगे थे। फिलहाल बच्चों को घर भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फायर डिपार्टमेंट की टीम को मौके पर तैनात किए जाने की सूचना भी सामने आ रही है।