Breaking
Tue. Apr 15th, 2025

BREAKING: बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी खोला देहरादून मेयर का सस्पेंस, पोखरियाल को दिया टिकट

गर निगम में भाजपा और कांग्रेस ने मेयर पद

देहरादूनः  उत्तराखंड में कड़कड़ाती ठंड के बीच नगर निकाय चुनाव ने माहौल गर्माया हुआ है। लंबी जद्दोजहद के बाद देहरादून नगर निगम में भाजपा और कांग्रेस ने मेयर पद पर अपने पत्ते खोल दिए हैं। भाजपा ने जहां निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा का टिकट काटकर सौरभ पोखरियाल को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने वीरेंद्र पोखरियाल को अपना चेहरा बनाया। दोनों ही प्रतिद्वंद्वी डीएवी पीजी कॉलेज की छात्रसंघ की राजनीति से निकले हैं।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने देहरादून और कोटद्वार नगर निगम में मेयर प्रत्याशियों के लिए पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गए थे , केंद्रीय नेतृत्व द्वारा देहरादून नगर निगम में अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर वीरेंद्र पोखरियाल और कोटद्वार नगर निगम में अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर रंजना रावत के नाम पर सहमति प्रदान की है दोनों प्रत्याशी कल अपने नामांकन दाखिल करेंगे l

देहरादून नगर निकाय चुनाव में भले ही कांग्रेस अभी पार्षदों के कई पदों पर टिकट फाइनल न कर पाई हो, लेकिन मेयर पद पर लंबी जोड़ तोड़ के बाद टिकट फाइनल कर दिया गया। टिकट वीरेंद्र पोखरियाल को दिया गया है। वीरेंद्र पोखरियाल डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं। वह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी भी हैं। उनकी यही नजदीकी टिकट की राह प्रशस्त करने में काम आई। अब छात्र राजनीति के दो चेहरे आमने सामने होने से चुनावी रण और रोचक हो गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा सभी नगर पालिका और नगर पंचायत में प्रत्याशी पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं, इसके साथ ही मेयर की 8 सीटों पर भी पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिए गए थे ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *